Yamaha ने YZF-R3 मॉडल की 1,155 इकाइयां वापस मंगाईं

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपने वाईजेडएफ-आर 3 मॉडल की 1,155 इकाइयों को वापस मंगाया है। वैश्विक स्तर पर प्रक्रिया के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में इन इकाइयों को ईंधन टैंक ब्रैकेट तथ मुख्य स्विच सब असेंबली में गड़बड़ी को दुरस्त करने को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया है।

इंडिया यामाहा मोटर ने बयान में कहा, ‘हाल में मूल कंपनी यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड, जापान ने वाईजेडएफ-आर 3 माडल के ईंधन टैंक ब्रैकेट तथा मेन स्विच सब असेंबली में कुछ गड़बड़ी पकड़ी और वाहनों को बाजार से वापस मंगाने की घोषणा की है।’ भारत में 1,155 वाहन इससे प्रभावित हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि यामाहा के डीलरशिप पर इन खराब कलपुर्जों को मुफ्त में बदला जाएगा। बयान में कहा गया है कि कलपुर्जों को बदलने का काम तत्काल शुरू होगा और इसके लिए ग्राहकों से सीधे संपर्क किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन वाहनों के विनिर्माण की अवधि क्या है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News