हैकिंग मामले में विफलता के लिए Yahoo प्रमुख मायर ने छोड़ा बोनस

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 03:54 PM (IST)

सान फ्रांसिस्को: याहू की मुख्य कार्यकारी मारिसा मायर को कंपनी द्वारा हैकिंग की एक घटना से निपटने के तरीके को लेकर अपना बोनस गंवाना पड़ा है। साथ ही कंपनी के वकील की नौकरी चली गई है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी ने इस मामले को बेहतर तरीके से नहीं निपटा।

मायर ने बयान में कहा,‘‘मैं कंपनी की मुख्य कार्यकारी हूं। चूंकि यह घटना मेरे कार्यकाल में हुई, एेसे में मैंने अपने वार्षिक बोनस और सालाना इक्विटी अनुदान को छोड़ने का फैसला किया है।’’ मायर ने बताया कि उन्होंने अपना बोनस कंपनी के मेहनती कर्मचारियों के बीच वितरित करने को कहा है। प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जांच के बाद याहू के अधिवक्ता रोनाल्ड बेल को इस्तीफा देना पड़ा है। साथ ही उन्हें कंपनी से अलग होने का कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News