विश्व इस्पात उत्पादन मई में 14.3 करोड़ टन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व इस्पात उत्पादन मई में बढ़कर 14.3 करोड़ टन से अधिक हो गया। मई 2016 के मुकाबले यह 2 प्रतिशत अधिक है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्ड स्टील) ने कहा है, 'कच्चे इस्पात का वैश्विक उत्पादन मई 2017 में 14.33 करोड़ टन रहा है। यह मई 2016 के मुकाबले 2 प्रतिशत अधिक है।' समीक्षावधि में चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन 7.23 करोड़ टन रहा है। जापान का उत्पादन 90 लाख टन रहा है।  

यूरोपीय संघ क्षेत्र में जर्मनी का कच्चा इस्पात उत्पादन इस दौरान 38 लाख टन रहा है। वही अमरीका में मई 2017 में सात लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ है और ब्राजील का उत्पादन 29 लाख टन है। वर्ल्ड स्टील इस्पात उद्योग का दुनिया में सबसे बड़ा संगठन है। इसके सदस्य विश्व का करीब 85 प्रतिशत इस्पात उत्पादित करते हैं। इसके सदस्य करीब 160 इस्पात उत्पादक देश हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News