विश्व को एक और महामारी का करना पड़ सकता है सामना: बिल गेट्स

Friday, Feb 25, 2022 - 12:44 AM (IST)

हैदराबादः माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि विश्व को एक और महामारी का सामना करना पड़ सकता है जोकि संभवत: श्वसन संबंधी दिक्कत पैदा करने वाले वायरस से जुड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में चिकित्सा ढांचे, मेडिकल सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही टीके विकसित करने पर जोर दिया जाना चाहिए। 

तेलंगाना सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'बायोएशिया 2022' के तहत आयोजित एक परिचर्चा में बिल गेट्स ने कोविड महामारी के अंतिम महामारी नहीं होने की आशंका जताते हुए कहा, '' ऐसा जरूरी नहीं है कि यह महामारी कोरोना वायरस या सिर्फ फ्लू की तरह हो। यह संभवत: श्वसन संबंधी दिक्कत पैदा करने वाले वायरस से जुड़ी हो सकती है। वर्तमान समय में जिस तरह से लोग यात्रा करते हैं, ऐसे में संभावित महामारी भी बेहद तेजी से फैल सकती है।'' 

Pardeep

Advertising