विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज मंजूर किया

Sunday, Jan 23, 2022 - 09:34 AM (IST)

कोलकाताः विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपए की ऋण राशि मंजूर की है। यह ऋण मुख्य रूप से राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तक गरीब और वंचित तबकों की पहुंच बढ़ाने के लिए दिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक विश्व बैंक से मिले इस ऋण का उपयोग टेलीमेडिसीन के जरिए चिकित्सा सहायता मुहैया कराने, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद करने, डिजिटल भुगतान के जरिए लोगों के वित्तीय समावेशन और सार्वजनिक योजनाओं के लाभ के वितरण जैसी सेवाओं को बेहतर बनाने में करेगा।

इस बयान के मुताबिक, ‘‘विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार के लिए 12.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपए) के ऋण को 19 जनवरी को स्वीकृति दी है।’’ इस ऋण से राज्य में गरीबों एवं वंचित समूहों को सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी।

jyoti choudhary

Advertising