महिला ने Airtel के खिलाफ जीता मुकद्दमा, मिले 44.50 रुपए

Monday, Aug 07, 2017 - 09:57 AM (IST)

अहमदाबाद: साल 2015 में पाटीदार आंदोलन के दौरान इंटरनैट सेवा ठप्प रहने के बाद अंजना ब्रह्मभट्ट एयरटैल के खिलाफ उपभोक्ता विवाद समाधान फोरम चली गई। वकील मुकेश पारीख के मुताबिक अंजना ने 5 अगस्त, 2015 को 178 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2 जी.बी. का डाटा पैक लिया था। हालांकि आंदोलन की वजह से शहर में 26 अगस्त से 4 सितम्बर, 2015 तक इंटरनैट सेवा बंद कर दी गई।

उन्होंने कहा कि अंजना ने एयरटैल से 8 दिन के लिए सर्विस एक्सटैंड करने या 44.50 रुपए रिफंड करने का आग्रह किया लेकिन वह (कंपनी) इसके लिए राजी नहीं हुईं।  अंजना ने एयरटैल पर केस कर दिया और वह जीत गईं। उसे कंपनी ने 44.50 रुपए का भुगतान किया।

Advertising