पहली तिमाही में वॉकहार्ट को 760 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, जानें कैसे कमाया मुनाफा

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्ली: दवा कंपनी वॉकहार्ट ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 759.75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी को अपने 62 उत्पादों तथा बद्दी संयंत्र को डॉ. रेड्डीज लैब को स्थानांतरित करने पर जो प्राप्ति हुई है, उसकी वजह से वह मुनाफा कमाने में सफल रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी को 36.88 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 606.22 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 733.66 करोड़ रुपये रही थी। वॉकहार्ट ने तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में नया रासायनिक तत्व (एनसीई) पेश किया है।

इस उत्पाद को ‘एमरॉक ओ और एमरॉक’ ब्रांड नाम से उतारा गया है। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने अपना कुछ कारोबार डॉ. रेड्डीज लैब को स्थानांतरित किया। इससे उसे 1,483 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।
 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News