Wockhardt का घाटा कम होकर पहली तिमाही में 45 करोड़ रुपए रहा

Wednesday, Aug 14, 2019 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः दवा कंपनी वॉकहार्ट का घाटा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कम होकर 44.98 करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 86.18 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

इससे कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही के दौरान 14.18 प्रतिशत कम होकर 871.19 करोड़ रुपए पर आ गई। कंपनी ने कहा कि अलोच्य अवधि के दौरान उसने दीर्घकालिक ऋण के एवज में 351 करोड़ रुपए का पुनर्भुगतान किया। अब कंपनी के ऊपर 2,119 करोड़ रुपए का दीर्घकालिक ऋण बकाया है।

Supreet Kaur

Advertising