गांधी जयंती पर SBI ने लिया संकल्प, एक साल के भीतर प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह कर देगी बंद

Wednesday, Oct 03, 2018 - 12:07 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प लिया कि अगले एक साल में वह पूरी तरह प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देगा। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर उसने मंगलवार से प्लास्टिक मुक्त पहल की शुरूआत की घोषणा की है। 

बैंक ने साथ ही मुंबई में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया, जिसमें करीब 300 बैंककर्मियों ने हिस्सा लिया। एसबीआई अगले 12 माह के दौरान चरणबद्ध तरीके से प्लास्टिक का इस्तेमाल खत्म करेगा। प्लास्टिक की बोतल की जगह अब बैंक की शाखाओं और बैठकों में वाटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। प्लास्टिक के फोल्डर की जगह पेपर फोल्डर का इस्तेमाल किया जाएगा। बैंक की कैंटीन में प्लास्टिक के चम्मचों, कांटों और छुरी का इस्तेमाल बंद किया जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising