विप्रो को फिर मिला धमकी भरा ई-मेल, कंपनी ने सुरक्षा बढ़ाई

Friday, Jun 02, 2017 - 04:32 PM (IST)

बैंगलूरः आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी विप्रो ने आज कहा कि उसे धमकी भरा दूसरा ई-मेल मिलने के बाद अपने विभिन्न परिसरों व कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी है लेकिन इससे कंपनी के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस मेल में कंपनी से 500  कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘विप्रो इस बात की पुष्टि की है कि उसे धमकी भरा दूसरा ई-मेल मिला है, (लेकिन) कंपनी के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।’’  

वैसे विप्रो ने यह नहीं बताया कि धमकी किस प्रकार की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्ते हेमंत निम्बालकर ने इस खबर की पुष्टि की कि किसी ने दूसरी बार धमकी देकर 500 करोड़ रुपए बिटक्वाइन की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है कि विप्रो को धमकीभरा ई-मेल मिला है। कोई अज्ञात व्यक्ति 500 करोड़ रुपए के बराबर बिटक्वाइन में धन की मांग कर रहा है और कर्मचारियों पर जैविक हमले की धमकी दे रहा है।’’ पिछले महीने के प्रारंभ में विप्रो ने कहा था कि उसे अज्ञात स्रोत से धमकीभरा ई-मेल मिला है। कंपनी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत की थी। 

Advertising