विप्रो का मुनाफा 6% बढ़ा

Wednesday, Jan 25, 2017 - 07:16 PM (IST)

बैंगलूर: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.70 प्रतिशत घटकर 2,109.60 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,237.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। उसने बताया कि 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में समग्र आधार पर उसका कुल राजस्व हालांकि 5.56 प्रतिशत बढ़ा है। यह 13,580.90 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 14,336.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसका कुल व्यय भी 10,568 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,440.90 करोड़ रुपए पर पहुंच जाने से मुनाफा कम हुआ है। इसमें कर्मचारियों के हित पर किया जाने वाला खर्च तथा उप-अनुबंधों/तकनीकी शुल्क/थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन पर खर्च में ज्यादा बढ़ौतरी हुई है।  

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से 192.2 करोड़ डॉलर से 194.1 करोड़ डॉलर के बीच राजस्व प्राप्त करने का पूर्वानुमान जाहिर किया है। डॉलर में तीसरी तिमाही में आईटी सेवाओं से उसे 190.28 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। निदेशक मंडल ने शत-प्रतिशत अंतरिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। उसने दो रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 2 रुपए के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। लाभांश के लिए 03 फरवरी की शेयर धारिता को आधार बनाया जाएगा तथा भुगतान 10 फरवरी या उससे पहले कर दिया जाएगा।

Advertising