विप्रो का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 14% गिरा

Wednesday, Oct 24, 2018 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर 1,889 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13.8 प्रतिशत कम है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,191.80 करोड़ रुपए का शुद्ध एकीकृत मुनाफा हुआ था।

हालांकि आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व 13,423.40 करोड़ रुपए की तुलना में 8.30 प्रतिशत बढ़कर 14,541 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अरुंधति भट्टाचार्य को अतिरिक्त निदेशक बनाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने कहा कि भट्टाचार्य को 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है और यह नियुक्ति एक जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। इस नियुक्ति को अभी कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है। 
 

jyoti choudhary

Advertising