विप्रो ने फ्रेशर्स को दिया झटका, 50% कम सैलरी पर ज्वाइन करने को कहा

Tuesday, Feb 21, 2023 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और ग्राहकों द्वारा सौदों को पूरा करने में हो रही देरी के बीच प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो ने अधिक वार्षिक वेतन पर रखे गए फ्रेशर्स से पूछा कि क्या वे लगभग आधे वेतन के साथ प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। कंपनी ने फ्रेशर्स से ईमेल के जरिए यह बात पूछी है। यह पेशकश उन प्रशिक्षुओं से की गई है जो अपनी ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं।

कंपनी ने ईमेल के जरिए पूछा है कि क्या वे 3.5 लाख रुपए के वार्षिक वेतन के साथ किसी परियोजना में काम करेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें 6.5 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी। कंपनी ने ईमेल में कहा है, ‘उद्योग की अन्य कंपनियों की तरह हम भी वैश्विक अर्थव्यवस्था और ग्राहकों की आवश्यकता का लगातार आकलन करते हैं और उसी आधार पर नियुक्ति की योजना तैयार करते हैं। फिलहाल हमारे पास 3.5 लाख रुपए वार्षिक वेतन के साथ नियुक्ति के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद उपलब्ध हैं।’ 

यह पेशकश वित्त वर्ष 2023 बैच में वेलोसिटी स्नातक कैटेगरी के तहत रखे गए Wipro के सभी कैंडीडेट्स से की गई है। इन उम्मीदवारों को नए पदों पर रखने की कवायद मार्च 2023 से शुरू की जाएगी। Wipro ने कहा, ‘वृहद आर्थिक परिदृश्य में हो रहे बदलाव और उसके कारण कारोबारी जरूरतों को देखते हुए हमें अपनी भर्ती योजनाओं में बदलाव करना पड़ रहा है। हम पहले किए गए उम्दा पेशकश का सम्मान करते हैं लेकिन मौजूदा पेशकश कैंडीडेट्स को तत्काल अपना करियर शुरू करने, विशेषज्ञता हासिल करने और नए कौशल सीखने के लिए एक अवसर प्रदान करती है।’

कैंडीडेट्स से 20 फरवरी तक इस बदलाव को स्वीकार करने की पेशकश की गई है। ईमेल में कहा गया है, ‘यदि आप इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो पिछले सभी प्रस्ताव समाप्त हो जाएंगे।’ कंपनी ने प्रशिक्षण पूरा होने के बाद के आकलन में खराब प्रदर्शन करने वाले 425 फ्रेशरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
 

jyoti choudhary

Advertising