लोगों में बढ़ी बियर की मांग

Saturday, Oct 08, 2016 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में लोग शराब की तरफ कम आकर्षित हुए हैं। लोग शराब की बजाय बियर को लेना पसंद कर रहे हैं। यह बात यूरोमोनिटर द्वारा किए रिसर्च से सामने आई है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बियर की बिक्री की मात्रा साल 2015 और 2020 के बीच औसतन 5.7% बढ़ सकती है। 

यूरोमोनिटर इंटरनैशनल के अनुसार हैल्थ की चिंता के कारण लोग शराब से दूरी बना रहे हैं और बियर का सेवन कर रहे हैं। टॉप 4 बियर खपत वाले देश चेक रिपब्लिक, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया हैं। 
 

Advertising