लगेगा झटका, तेल महंगा करने की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: स्टॉक एक्सचेंजों पर सरकारी ऑयल मार्कीटिंग कम्पनियों के शेयर नवम्बर 2017 के प्राइस टू बुक वैल्यू मल्टीपल के 34-53 प्रतिशत गुना डिस्काऊंट पर ट्रेड हो रहे हैं। केन्द्र सरकार ने उस समय चल रहे चुनावी सीजन के बीच फ्यूल के रिटेल प्राइस को इंटरनैशनल रेट से जोडऩे की बाबत कुछ लिमिटेशन लगा दी थी। अब चुनावी कार्यक्रम समाप्त हो गया है तो ऐसे में ऑयल मार्कीटिंग कम्पनियां इंटरनैशनल प्राइस के हिसाब से फ्यूल का रिटेल प्राइस तय करने की फ्लैक्सिबिलिटी फिर से हासिल होने की उम्मीद करने लगी हैं। यानी कम्पनियों के लिए अब आमदनी बढ़ाने का मौसम आ गया है और वे तेल महंगा करने की तैयारी में हैं, जो आम आदमी को झटका देगा। कम्पनियों की यह उम्मीद पूरी होने पर इनके मार्कीटिंग मार्जिन में सुधार होगा और इनकी प्रॉफिट विजिबिलिटी बेहतर होगी।


ऑयल मार्कीटिंग कम्पनियों (ओ.एम.सी.) को मोटर फ्यूल की रिटेल सेल से हासिल होने वाला प्रॉफिट मार्कीटिंग माॢजन कहलाता है। यह ओ.एम.सी. को हासिल होने वाले टोटल ऑप्रेटिंग प्रॉफिट के लगभग 40-60 प्रतिशत तक होता है। रिटेल फ्यूल प्राइस इंटरनैशनल मार्कीट के हिसाब से बढ़ाने की इनकी क्षमता पिछले 12 महीने में काफी प्रभावित हुई थी। इसकी सबसे बड़ी वजह इस साल अप्रैल से मई के बीच कई अहम राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव रहे।


चुनावों के दौरान घटे थे पैट्रोल-डीजल के दाम
लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के अंतिम दिन 19 मई तक पहले 2 महीनों में डीजल और पैट्रोल के दाम क्रमश: 0.84 रुपए और 1.75 रुपए प्रति लीटर घटे थे, जबकि इस दौरान इंटरनैशनल क्रूड प्राइस 6-7 प्रतिशत बढ़ा था। ऑयल मार्कीटिंग कम्पनियों को मार्च क्वॉर्टर में क्रूड के इंटरनैशनल प्राइस में आई गिरावट से होने वाला कुछ फायदा अपने पास रखकर मार्कीटिंग मार्जिन में हुए लॉस की कुछ हद तक भरपाई करने में मदद मिली थी।


6 दिनों में पैट्रोल 63 पैसे तो डीजल 1.13 रुपए हुआ सस्ता
पैट्रोल और डीजल के दाम में पिछले लगातार 6 दिनों से जारी गिरावट को ब्रेक लग गया है। तेल विपणन कम्पनियों ने आज पैट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। पिछले 6 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पैट्रोल 63 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया, जबकि डीजल के दाम में 1.13 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News