नीतिगत मुद्दों पर सभी अंशधारकों से विचार विमर्श करेंगे : संतोष गंगवार

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने आज कार्यभार संभाल लिया। पदभार संभालते हुए गंगवार ने कहा कि श्रम मंत्रालय नीतिगत मुद्दों पर सभी अंशधारकों से विचार विमर्श जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि सुधारों की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा और कानून में संशोधनों के जरिये रोजागार के अवसरों का सृजन किया जाएगा।  गंगवार ने कहा कि उनका मंत्रालय सरकारों, यूनियनों और उद्योग के साथ त्रिपक्षीय विचार विमर्श जारी रखेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम देश की जरूरत के हिसाब से काम करेंगे। हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। वित्त मंत्रालय में भी हम सभी यूनियनों को साथ लेकर चलते थे, ना कि सिर्फ भारतीय मजदूर संघ (बीएसएस) को। गंगवार अभी तक वित्त राज्यमंत्री थे। कल मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत उन्हें श्रम मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया। 

सभी को साथ लेकर चलेगें 
श्रमिक संगठनों के इन आरोपों पर कि उन्हें दबाया जाता है और सरकार उनकी मांगों और सुझावों पर ध्यान नहीं देती, मंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी ट्रेड यूनियनों को लेकर सकारात्मक हैं। हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर कोई मुद्दा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कई काम शुरू किए हैं जिन्हें पूरा करने पर वह ध्यान केंद्रित करेंगे।  गंगवार के समक्ष कई जिम्मेदारियां हैं। इनमें राष्ट्रीय रोजगार नीति का मसौदा बनाना, 44 श्रम कानूनों को चार संहिताओं में बदलना, रोजगार के गुणवत्ता वाले आंकड़ों का निर्माण करना और कई श्रम कानूनों में संशोधन करना और देश में रोजगार के लिए आवश्यक  सुधारने के लिए नवोन्मेषी तरीके ढूंढना।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News