Auto Sales in August: यात्री वाहनों की थोक बिक्री घटी, दोपहिया वाहनों खूब किया पसंद
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 04:08 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगस्त में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट मुख्य रूप से मांग में कमी और डीलरों के भंडार को कम करने के कारण आई, जिसके चलते कंपनियों ने आपूर्ति घटा दी। वहीं दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है।
मुख्य आंकड़े
कुल यात्री वाहनों की थोक बिक्री: 1.8% की गिरावट के साथ 3,52,921 इकाई, जबकि अगस्त 2023 में यह संख्या 3,59,228 इकाई थी।
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री: 9% की बढ़त के साथ 17,11,662 इकाई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 15,66,594 इकाई था।
स्कूटर की बिक्री: 10% की वृद्धि के साथ 6,06,250 इकाई (अगस्त 2023 में 5,49,290 इकाई)।
मोटरसाइकिल की बिक्री: 8% की बढ़त के साथ 10,60,866 इकाई (अगस्त 2023 में 9,80,809 इकाई)।
तिपहिया वाहनों की बिक्री: 69,962 इकाई हो गई, जो पिछले साल 64,944 इकाई थी।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने उम्मीद जताई कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की मांग में वृद्धि होगी। साथ ही, प्रधानमंत्री ई-ड्राइव और प्रधानमंत्री ई-बस सेवा जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं से भी इस मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।