थोक महंगाई में और कमी, अक्तूबर में घटकर 3.39%

Tuesday, Nov 15, 2016 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः थोक महंगाई दर में और गिरावट देखने को मिली है। अक्तूबर में थोक महंगाई दर यानि डब्ल्यूपीआई घटकर 3.39 फीसदी पर आ गई है। अक्तूबर में थोक महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है। सितंबर में भी थोक महंगाई दर घटकर 3.57 फीसदी रही थी। वहीं अगस्त की थोक महंगाई दर 3.74 फीसदी से संशोधित होकर 3.85 फीसदी हो गई है।

खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर भी घट गई है। अक्तूबर में खाद्य महंगाई दर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में खाद्य महंगाई दर 5.75 फीसदी से घटकर 4.34 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 4.76 फीसदी से घटकर 3.31 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में सब्जियों की महंगाई दर -10.91 फीसदी के मुकाबले -9.97 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में दालों की महंगाई दर 23.99 फीसदी से घटकर 21.8 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में अनाजों की महंगाई दर 6.84 फीसदी से घटकर 6.13 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में फलों की महंगाई दर 14.1 फीसदी से घटकर 6.45 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में अंडों, मांस और मछली की महंगाई दर 7.44 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में ईंधन की महंगाई दर 5.58 फीसदी से बढ़कर 6.18 फीसदी रही है। अक्तूबर में ईंधन की महंगाई दर 27 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। महीने दर महीने आधार पर अक्तूबर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 2.48 फीसदी से बढ़कर 2.67 फीसदी रही है। अक्तूबर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

Advertising