थोक मुद्रास्फीति घटकर 0.13% रही, अगस्त में 0.52 प्रतिशत थी: सरकारी आंकड़े
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सितंबर 2025 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई सालाना आधार पर 0.13% रही, जो अगस्त में दर्ज 0.52% के मुकाबले कम है। सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "सितंबर 2025 में महंगाई की सकारात्मक दर मुख्य रूप से खाद्य उत्पादों का निर्माण, अन्य निर्माण, गैर-खाद्य वस्तुएं, अन्य परिवहन उपकरण और वस्त्र आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण रही।"
विशेषज्ञों का मानना है कि थोक स्तर पर महंगाई में यह धीमी वृद्धि उपभोक्ताओं और व्यापारिक गतिविधियों के लिए राहत की खबर है, हालांकि कुछ प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी अभी भी महंगाई को प्रभावित कर रही है। अर्थशास्त्रियों ने सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) 0.5% बढ़ने का अनुमान लगाया था लेकिन वास्तविक आंकड़े अपेक्षाओं से कम रहे। यह आंकड़ा यह संकेत देता है कि थोक स्तर पर महंगाई का दबाव अपेक्षाकृत कम हुआ है।