थोक मुद्रास्फीति जुलाई में 5.09% पर रही

Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्लीः थोक मुल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 5.09त्न पर रही। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह खाद्य सामग्री, फलों और सब्जियों की कीमत कम रहना है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून में 5.77 फीसदी थी। जबकि पिछले साल जुलाई में यह 1.88 फीसदी थी। 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खाद्य क्षेत्र में थोक मुद्रास्फीति जुलाई में शून्य से 2.16 फीसदी नीचे रही जबकि जून में इसमें 1.80 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। इसी तरह सब्जियों में थोक महंगाई जुलाई में 14.07 फीसदी घटी जबकि जून में इसमें 8.12 फीसदी की वृद्धि देखी गई थी। वहीं फलों के थोक भाव जुलाई में 8.81 फीसदी घटे हैं जबकि जून में यह 3.87 फीसदी बढ़े थे।

दाल श्रेणी में थोक मुद्रास्फीति शून्य से 17.03 फीसदी नीचे रही। हालांकि जून में यह शून्य से 20.23 फीसदी नीचे थी। कल जारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 4.17 फीसदी रही जो जून में 4.9 फीसदी थी। 

jyoti choudhary

Advertising