थोक महंगाई दर घटी, नवबंर में घटकर 4.64%

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्लीः नवबंर में थोक महंगाई दर के मोर्चे पर भी राहत मिली है। नवबंर में थोक महंगाई दर अक्टूबर के 5.28 फीसदी से घटकर 4.64 फीसदी रही है। वहीं सितंबर में थोक महंगाई दर 5.13 फीसदी से संशोधित करके 5.22 फीसदी की गई है।

महीने दर महीने आधार पर नवबंर में आलू की महंगाई दर 93.65 फीसदी से घटकर 56.45 फीसदी है। वहीं, प्याज की थोक महंगाई दर अक्टूबर के -31.69 फीसदी से घटकर -47.60 फीसदी रही है। नवबंर में खाद्यान्नों की थोक महंगाई दर -1.96 फीसदी पर रही है जो अक्टूबर में -0.64 फीसदी रही थी। महीने दर महीने आधार पर नबवंर में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 1.79 फीसदी से घटकर 0.88 फीसदी रही है। वहीं ईंधन एवं पावर की थोक महंगाई दर 18.44 फीसदी से घटकर 16.28 फीसदी पर आ गई है।

महीने दर महीने आधार पर नबवंर नॉन फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 4.14 फीसदी से बढ़कर 6.40 फीसदी और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.49 फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी पर रही है। नवबंर में सब्जियों की थोक कीमतों में भी गिरावट देखऩे को मिली है। नवबंर में महीने दर महीने आधार पर सब्जियों की थोक महंगाई दर -18.65 फीसदी से घटकर -26.98 फीसदी पर रही है। महीने दर महीने आधार पर नवबंर में अंडों और मांस की थोक महंगाई दर -0.59 फीसदी के मुकाबले 0 फीसदी पर रही है। वहीं, दालों की महंगाई दर -13.92 फीसदी के मुकाबले -5.42 फीसदी पर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News