नोटबंदी से थोक महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर, कम हुए सब्जियों के दाम

Wednesday, Dec 14, 2016 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के कारण लोगों के पास नकदी की भारी कमी के कारण मांग घटने और हरी सब्जियों तथा प्याज के दाम धरातल पर चले जाने की वजह से नवंबर में थोक महंगाई की दर घटकर 3.15 प्रतिशत रह गई जो 5 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खुदरा महंगाई भी घटकर 3.63 प्रतिशत रह गई। इस दौरान खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 1.54 प्रतिशत रही जो सितंबर 2015 (0.84 प्रतिशत) के बाद का निचला स्तर है। 

सबजियां सस्ती
अक्तूबर में थोक महंगाई दर 3.39 प्रतिशत रही थी जबकि पिछले साल सितंबर में यह 2.04 प्रतिशत ऋणात्मक रही थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच औसत थोक महंगाई 4.45 प्रतिशत रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.80 फीसदी रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर में सब्जियों के दाम 24.10 प्रतिशत घट गए जबकि प्याज के दाम में 51.51 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 

दूध, मांस-मछली के दाम बढ़े
मोटे अनाजों के दाम 7.32 प्रतिशत, चावल के 4.80 प्रतिशत, गेहूं के 10.71 प्रतिशत, दालों के 21.73 प्रतिशत, आलू के 36.97 प्रतिशत, फलों के 2.45 प्रतिशत, दूध के 4.19 प्रतिशत तथा अंडा एवं मांस-मछली के दाम 5.82 प्रतिशत बढ़े हैं।

अन्य प्राथमिक उत्पादों में तिलहनों में 5.05 फीसदी की गिरावट तथा फाइबरों में 14.05 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। ईंधन एवं ऊर्जा वर्ग में पिछले साल नवंबर की तुलना में डीजल 19.26 प्रतिशत, पैट्रोल 5.54 प्रतिशत तथा रसाई गैस 1.80 प्रतिशत महंगी हुई है। विनिर्मित खाद्य पदार्थों के दाम 10.73 फीसदी बढ़े हैं। इनमें चीनी 31.76 फीसदी, खाद्य तेल 3.98 फीसदी तथा पेय पदार्थ, तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद 7.36 फीसदी महंगे हुए हैं। सूती कपड़ों के दाम 3.74 प्रतिशत बढ़े हैं जबकि अन्य उत्पादों जैसे कागज एवं इसके उत्पाद, चमड़ा एवं इसके उत्पाद, रसायन एवं रासायनिक उत्पाद, सीमेंट तथा चूना पत्थर, धातु एवं मिश्रधातु, रबर तथा प्लास्टिक के उत्पाद, इस्पात एवं इसके उत्पाद आदि की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई है। 

Advertising