Whirlpool: 2020 तक एक अरब डॉलर आय का लक्ष्य

Monday, Dec 26, 2016 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू इलैक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल इंडिया की नजर 2020 तक अपनी आय बढ़ाकर एक अरब डॉलर करने की है। इसके लिए कंपनी इनोवेटिव उत्पाद पेश करेगी।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा ने कहा, ‘‘व्हर्लपूल के लिए भारत एक बढ़ता बाजार है। बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर इस तरह के उत्पादों पर खर्चों के लिए काफी स्थान है और जिन क्षेत्रों में हम परिचालन करते हैं उनमें हमारे लिए अच्छे अवसर हैं। हमारा लक्ष्य 2020 तक एक अरब डॉलर का कारोबार करने का है।’’

वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने 3488 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। हाल ही में कंपनी ने रसोई में फिट हो जाने वाले उत्पादों की भारत में श्रृंखला पेश की है। इसे कंपनी ने ‘किचन एड’ ब्रांड के नाम से पेश किया है। 

Advertising