गेहूं बुआई पिछले साल से 7% अधिक

Saturday, Dec 17, 2016 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के लगभग डेढ़ महीने बाद रबी बुआई सामान्य स्तर के करीब पहुंची है। कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक कुल रबी बुआई पिछले साल की समान अवधि से 5.87% अधिक हो गई है। बुआई का आंकड़ा 519.27 लाख हेक्टेयर हो गया है जो कि समान अवधि के सामान्य स्तर के करीब है। इसके साथ ही रबी की मुख्य फसल गेहूं पिछले साल से 7 फीसदी अधिक 256.19 लाख हेक्टेयर हो गई है। हालांकि, बुआई का यह अब तक के सामान्य स्तर से लगभग 1% कम है।

दलहन बुआई में तेजी
खरीफ सीजन के बाद अब रबी दलहन में भी तेजी देखने को मिल रही है। सबसे अधिक बढ़ौतरी रबी की मुख्य दलहन चना में हुई है। चना अब तक 86.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बोई गई है जो कि रबी के सामान्य स्तर के पास है। जबकि, सामान अवधि के सामान्य स्तर से 9 फीसदी और पिछले साल से 12.59% अधिक है। समान सप्ताह तक पिछले साल कुल चना बुआई केवल 76 लाख हेक्टेयर पर ही हो सकी थी। मसूर में 25%, मटर 34% आगे हैं।

Advertising