पेमेंट डाटा को देश में ही स्टोर करेगा व्हाट्सएप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:17 AM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा ऐप व्हाट्सएप ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के दिशा-निर्देशों के हिसाब से उसने देश के भीतर ही पेमैंट संबंधी डाटा रखने की प्रणाली स्थापित की है।

आर.बी.आई. ने 6 अप्रैल को अपने परिपत्र में भुगतान सेवा देने वाले सभी परिचालकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि भुगतान संबंधी सभी आंकड़ों का संग्रहण उन्हें केवल भारत में ही स्थापित एक प्रणाली में करना होगा। रिजर्व बैंक ने ऐसा करने के लिए कम्पनियों को 15 अक्तूबर तक की मोहलत दी थी। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में करीब 10 लाख लोग सुरक्षित और साधारण तरीके से एक-दूसरे को पैसा भेजने के लिए व्हाट्सएप की भुगतान सेवा का प्रायोगिक उपयोग कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक के डाटा स्टोरेज संबंधी परिपत्र के अनुपालन के लिए हमने एक प्रणाली स्थापित की है जो भुगतान संबंधी सभी आंकड़ों का भारत में ही स्थानीय तौर पर स्टोरेज करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही इस सेवा को देशभर में शुरू किए जाने की योजना है ताकि यह देश के वित्तीय समावेश लक्ष्यों को पूरा करने में अपना योगदान कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News