रेल यात्रियों के लिए Whatsapp का खास फीचर, मिलेगी हर ट्रेन की जानकारी

Tuesday, Jul 24, 2018 - 02:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेलवे विभाग ने वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश किया है। अब वॉट्सएप पर ही आपको रेलवे की सारी जानकारी मिल सकेगी। वॉट्सएप की बढती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है। भारतीय रेल ने टूर एंड ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ करार करके वॉट्सएप नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से ट्रेनों के बारे में पूछी गई जानकारी 10 सेकेंड से भी कम समय में आपके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी।

मिलेगी ट्रेन की सारी जानकारी
वॉट्सएप नंबर के जरिए यात्री ट्रेन के समय, टिकट बुकिंग, टिकट कैंसेलेशन और ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर जैसी जानकारी अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक इस तरह की जानकारी के लिए यात्रियों को भारतीय रेल के नंबर 139 पर कॉल करना पड़ता था लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।



इस नंबर पर करना होगा मैसेज 
अापको 7349389104 पर मैसेज करना होगा। आपको जिस भी ट्रेन के बारे में जानकारी चाहिए उस ट्रेन का नंबर इस मोबाइल नंबर पर वॉट्सएप कर दें। इसके बाद उस ट्रेन की लाइव डिटेल आपको 10 सेकंड में आपके फोन पर मिल जाएगी। लाइव अपडेट से आप जान सकेंगे कि ट्रेन कहां है, कितनी देर में अगले स्टेशन पर पहुंचेगी। 

Supreet Kaur

Advertising