चेक में Lakh की जगह Lac लिखने पर क्या होगा कैंसिल? जानें सही स्पेलिंग और नियम
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में अब भी बड़ी संख्या में लोग पैसों के लेनदेन के लिए चेक (Cheque) का इस्तेमाल करते हैं। खासकर बड़ी रकम के भुगतान के लिए चेक का उपयोग आम बात है लेकिन चेक भरते समय कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि ज़रा सी गलती से भी चेक रिजेक्ट या कैंसिल हो सकता है। अक्सर लोग चेक में रकम लिखते समय उलझन में पड़ जाते हैं कि Lakh सही है या Lac?
Lakh या Lac – कौन-सा सही है?
दरअसल, दोनों शब्दों का उपयोग भारत में आमतौर पर किया जाता है लेकिन अंग्रेज़ी शब्दकोश के अनुसार Lakh ही सही स्पेलिंग है, जो 1,00,000 (एक लाख) को दर्शाता है। वहीं Lac का मतलब होता है एक चिपचिपा पदार्थ (resin) जो कीड़ों से प्राप्त किया जाता है और जिसका इस्तेमाल वार्निश, रंग या सीलिंग वैक्स बनाने में किया जाता है यानी Lac और Lakh का अर्थ बिल्कुल अलग है।
RBI का क्या कहना है?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आम ग्राहकों के लिए इस पर कोई अलग दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है लेकिन बैंकों के लिए स्पष्ट गाइडलाइन मौजूद है। RBI के मास्टर सर्कुलर के अनुसार, सभी बैंक अपने आधिकारिक दस्तावेज़ों और रिपोर्ट्स में Lakh शब्द का ही इस्तेमाल करें। इसका मतलब यह है कि बैंकिंग की आधिकारिक भाषा में Lakh को सही माना जाता है।
क्या गलत स्पेलिंग पर चेक कैंसिल होगा?
नहीं। आम ग्राहकों के लिए बैंक दोनों ही स्पेलिंग Lakh और Lac को मान्य मानते हैं। इसलिए अगर आपने चेक पर Lac लिखा है, तो आपका चेक रद्द नहीं होगा। दरअसल, बैंक यह देखते हैं कि रकम शब्दों और अंकों में मेल खा रही है या नहीं। अगर दोनों में समानता है और चेक सही तरह से भरा गया है, तो स्पेलिंग की वजह से चेक रिजेक्ट नहीं किया जाता।