जानिएः 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा?

Wednesday, Mar 29, 2017 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। जिसके बाद आपकी जरूरत की चीजें महंगी होने वाली हैं। इन महंगे सामनों में पान-मसाला, सिगरेट, चांदी के सामान, हार्डवेयर, स्लिवर फोइल, चांदी के आभूषण, स्टील का सामान और स्मार्टफोन शामिल हैं। कई शुल्क और टैक्स में हुए बदलाव की वजह से कई चीजें महंगी होने वाली है।

क्या होगा सस्ता और महंगा
* तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा। जिसकी मार ऐसे शौक करने वालों की जेब पड़ेगी। 

* इस बार बजट में रेल टिकट करवाते वक्त लगने वाले चार्ज कम कर दिए थे जिससे रेल बुकिंग भी सस्ती होगी।

* अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा क्योंकि इस साल घर के दामों में कमी आने वाली है। 

* चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान 1 अप्रैल से महंगे होंगे।

* अगर आप स्‍मार्टफोन के शौकीन हैं तो आप की जेब पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ पड़ेगा क्‍यों‍कि स्मार्टफोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ौतरी हो सकती है। 

* कई नियमों में हुए बदलाव से स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी। अगर आप स्‍टील के बर्तन खरीदना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले खरीद लीजिए। 

* आप साफ पानी पीना चाहते हैं तो आप के लिए आरओ के दाम कम होंगे।

* लैदर का सामान खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लेदर का सामान सस्‍ता होगा। 

* आप अगर कार चलाने के शौकीन हैं तो इस वित्‍तीय वर्ष कारें महंगी हो सकती हैं।

* पार्सल यानी डाक को सस्‍ता कर दिया गया है।

Advertising