क्या होता है आम बजट? जानिए इसका महत्व

Saturday, Jan 06, 2018 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है। बजट के बारे में हर शख्स जानना चाहता है। लेकिन उसकी तकनीकी बारीकियां बजट को समझने में आड़े आती हैं। कमाई और खर्च के हिसाब-किताब को बजट कहते हैं जिसके तहत सरकार यह तय करती है कि आने वाले साल के लिए देश के विकास से जुड़ी किन चीजों पर खर्च करना है और उन खर्चों के लिए धन की व्‍यवस्‍था कैसे करनी है। केंद्र सरकार अपना बजट हरेक वित्त वर्ष यानी चालू कारोबारी साल के लिए बनाती है। देश के विकास को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सरकार द्वारा बजट बनाया जाता है जिससे आमदनी और खर्चों का हिसाब जा सके।

आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट
मौजूदा केंद्र सरकार ने ब्रिटिश काल से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए इस वित्त वर्ष का बजट 1 फरवरी को पेश किया था जबकि इससे पहले बजट फरवरी महीने के आखिर में पेश किया जाता था। पिछले रेलवे बजट को आम बजट में मिलाया गया था।

बजट का असर
बजट अर्थव्यवस्था, ब्याज दरों और शेयर बाजार पर असर डालता है। वित्त मंत्री पैसे को कैसे खर्च और निवेश करेंगे ये वित्तीय घाटे पर असर डालता है। वित्तीय घाटे की सीमा और इस पर खर्च करने के लिए लगे पैसे से अर्थव्यवस्था में पूंजी की आपूर्ति और ब्याज दरों पर असर पड़ता है। ऊंची ब्याज दरों का मतलब इंडस्ट्री को पूंजी प्राप्त करने के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी जिससे मुनाफा कम होगा और शेयर कीमतें नीचे आएंगी।

खास है इस साल का बजट
इस साल (2018-19 का बजट) इसलिए खास है क्योंकि जी.एस.टी. लागू होने के बाद यह देश का पहला बजट होगा। इसके अलावा यह बजट मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा क्योंकि इसके अगले साल यानि 2019 में चुनाव होंगे इसलिए उस साल परंपरा के मुताबिक अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

लोगों को होती है बजट से कई उम्मीदें
बजट में देश की आर्थिक हालत का लेखाजोखा बताया जाता है। सरकार का फोकस स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और कैशलेस इंडिया पर है। सरकार का फोकस रोजगार के अवसर पैदा करने पर है। इन सभी योजनाओं के लिए बजट में आवंटन होता है। हर तबके को ध्यान में रखकर सरकार बजट बनाती है। हर तबके की सरकार से अलग-अलग उम्मीदें होती हैं।

Advertising