बजट 2017 से क्या हैं कंज्यूमर सेक्टर की उम्मीदें?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्लीः बजट उम्मीदों में हम बात कर रहे हैं कंज्यूमर सेक्टर की। कई इंडस्ट्रियलस से बात करने पर पता चला है कि कंज्यूमर सेक्टर को लेकर कोई खास मांग नहीं है, लेकिन जीएसटी जल्द से जल्द लागू करने पर फोकस होना चाहिए। सरकार की नीतियों को अमल में लाना जरूरी है।

जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री को बजट में टैक्स छूट बढ़ाने का एेलान करना चाहिए। टैक्स की दरें कम होने से कंपनियों के पास ज्यादा पैसा आएगा और इस पैसे की निवेश किया जा सकता है। निवेश बढ़ने से इकोनॉमी में ग्रोथ संभव है, ऐसे में सरकार को इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एेलान करने चाहिए।

नोटबंदी का असर छोटी अवधि के लिए ही देखने को मिलेगा। नोटबंदी का 2-3 महीने और असर संभव है। लंबी अवधि में नोटबंदी का इकोनॉमी पर काफी पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। बजट में ग्राहकों की मांग बढ़ाने और कारोबार के लिए अच्छा माहौल बनाने पर फोकस करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News