अमरीकी बाजारों में कमजोरी, डाओ में 29 अंकों की बढ़त

Tuesday, Aug 22, 2017 - 08:52 AM (IST)

न्यूयॉर्कः टेक और फाइनेंशियल शेयरों की कमजोरी से अमरीकी बाजार में सुस्ती देखने को मिली है। इसके अलावा राजनीतिक अनिश्चितता के चलते भी अमरीकी बाजारों में कमजोरी का माहौल बन रहा है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डाओ जोंस 29.2 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21,703.75 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 2,428.4 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 3.4 अंक गिरकर 6,213.1 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

Advertising