US मार्केट में कमजोरी, एशिया बाजारों में मिलाजुला कारोबार

Tuesday, Jul 09, 2019 - 09:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में हल्की तेजी नजर आ रही है। लेकिन टेक शेयरों पर दबाव के कारण कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 115.98 अंक यानि 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,806.14 के स्तर पर, नैस्डैक 63.41 अंक यानि 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,098.38 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 14.46 अंक यानि 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,975.95 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशिया में मिलाजुला कारोबार
एशिया बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।जापान का बाजार निक्केई 49.08 अंक यानी 23 फीसदी बढ़कर 21,583.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 17.50 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,551.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.32 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

Supreet Kaur

Advertising