ट्रेड टेंशन बढ़ने से US-एशिया बाजारों में कमजोरी

Wednesday, Jul 31, 2019 - 08:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रेड टेंशन बढ़ने से कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। Fed का ब्याज दरों पर फैसला आज देर रात आएगा। Fed से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद है।मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 23.33 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,198.02 के स्तर पर, नैस्डैक 19.71 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,273.61 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.79 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,013.18 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशिया बाजारों से संकेत कमजोर
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 211.32 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 21,497.99 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 45.50 अंक यानि 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,052.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 336.11 अंक यानी 1.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,810.39 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Supreet Kaur

Advertising