कच्चे तेल में कमजोरी, ओपेक की बैठक पर नजर

Thursday, Nov 30, 2017 - 08:58 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में ग्रोथ के अच्छे आंकड़ों से सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। ओपेक में उत्पादन कटौती पर सहमति नहीं बनने से कच्चे तेल पर दबाव है। आज तेल उत्पादक देशों की बैठक पर बाजार की नजर रहेगी। इस बैठक में उत्पादन कटौती की मियाद बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।

चांदी एम.सी.एक्स.
खरीदें - 38100 रुपए
स्टॉपलॉस - 37900 रुपए
लक्ष्य - 38400 रुपए

कॉपर एम.सी.एक्स.
खरीदें - 435 रुपए
स्टॉपलॉस - 432  रुपए
लक्ष्य - 442 रुपए 

Advertising