क्रूड में कमजोरी, सोने में मजबूती

Thursday, Apr 06, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में क्रूड भंडार बढ़ने से कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड एक महीने के ऊच्चतम स्तर से फिसल कर 54 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है जबकि मजबूत जॉब आंकड़ों के असर के चलते सोने में उछाल आया है। उधर डॉलर में मजबूती आई है और डॉलर इंडेक्स 100.5 के आसपास दिख रहा है।

कच्चा तेल एमसीएक्स
खरीदेंः 3315 रुपए
स्टॉपलॉसः 3340 रुपए
टारगेटः 3260 रुपए

सोना एमसीएक्स
खरीदेंः 28900 रुपए
स्टॉपलॉसः 28800 रुपए
टारगेटः 29125 रुपए

Advertising