हमें अपनी मजबूत, भरोसेमंद वैश्विक रेटिंग एजेंसी की जरूरत: गोयल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि जैसे-जैसे देश विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, हमें खुद का एक मजबूत, भरोसेमंद और विश्वस्तरीय रेटिंग संस्थान स्थापित करने की जरूरत है। गोयल ने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचे के बावजूद, वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने भारत की रेटिंग लंबे समय तक नहीं बढ़ाई। उन्होंने केयरएज के कार्यक्रम... ‘द डायलॉग में कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं, हमें अपनी मजबूत, विश्वसनीय और विश्वस्तरीय रेटिंग संस्थान स्थापित करने का लक्ष्य रखना चाहिए।'' 

गोयल ने कहा कि विकास के चक्र में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा, ‘‘...निवेशक एजेंसी द्वारा दी गई रेटिंग को देखते हैं। इस आधार पर आप निवेश बढ़ाते हैं, आप व्यावसायिक विश्वास भी बढ़ाते हैं। यह व्यावसायिक भरोसा पूंजी प्रवाह और ऋण प्रवाह दोनों को बढ़ावा देगा। बैंक रेटिंग को एक महत्वपूर्ण मानदंड मानते हैं। ऋण दिया जाता है, उद्यमी या व्यवसाय रेटिंग से प्राप्त विश्वास के साथ बड़े और साहसिक कदम उठाते हैं और रोजगार सृजित होते हैं।'' उन्होंने कहा कि प्राय: कुछ रेटिंग एजेंसियां भारतीय अर्थव्यवस्था में छोटी-मोटी गड़बड़ियों या बदलावों को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती हैं। 

गोयल ने कहा, ‘‘वे जो संकट के संकेत देते हैं, वे वास्तविकता से कहीं ज्यादा होते हैं और इसीलिए मैं केयरएज से भी आग्रह करता हूं कि वह निवेशकों, बैंक कर्मचारियों... की मदद करने में एक जिम्मेदार भूमिका निभाए।'' मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम से हमारी अपनी स्वदेशी रेटिंग एजेंसी द्वारा की गई रेटिंग को प्रमुखता देने का आग्रह किया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary