राजकोषीय घाटे को 3.3 फीसदी तक सीमित रखने को हम प्रतिबद्धः वित्त मंत्री

Monday, Jun 18, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को 3.3 फीसदी तक सीमित रखने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। चालू वित्त वर्ष (2018-19) के बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.3 फीसदी पर रखने का लक्ष्य है।

गोयल ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की मजबूती बनाए रखेगी और हम (सरकार) द्वारा तय सभी आर्थिक मानकों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि चुनावी वर्ष होने के बावजूद हम राजकोषीय घाटे को 3.3 फीसदी तक सीमित रखने के लक्ष्य को हासिल करेंगे। वर्ष 2017-18 में राजकोषीय घाटा 3.53 फीसदी था, जो कि सरकार के संशोधित अनुमान के अनुरूप ही रहा। वर्ष के दौरान राजस्व घाटा जीडीपी के 2.65 फीसदी के बराबर रहा।

स्वतंत्र रूप से राजकोषीय घाटा 5.91 लाख करोड़ रुपए रहा। यह राशि बजट अनुमान का 99.5 फीसदी है। सरकार ने फरवरी में पेश बजट में 2017-18 के संशोधित बजट अनुमान में लिए राजकोषीय घाटे को 3.5 फीसदी कर दिया था जो प्रारंभिक बजट अनुमान में 3.2 फीसदी रखा गया था।      

Supreet Kaur

Advertising