वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील से डरे ट्रेडर्स, हड़ताल पर जाने की तैयारी

Monday, Jun 11, 2018 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे को मंजूरी मिलने पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। कैट ने बयान में कहा, ‘‘हम पिछले पांच साल से ई-कॉमर्स क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन इसे अनसुना किया गया। इससे वालमार्ट को फ्लिपकार्ट खरीद कर परोक्ष तरीके से खुदरा व्यापार में घुसने का प्रोत्साहन मिला।’’

पिछले महीने हुई डील
उसने कहा कि इस सौदे से ई-कॉमर्स क्षेत्र में गलत चलन में कई गुना वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि खुदरा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी वालमार्ट इंक ने फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 16 अरब डॉलर में खरीदने की पिछले महीने में घोषणा की थी।

बिजनेस पर पड़ेगा असर
वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील का विरोध कर रहे व्यापारियों और छोटे कारोबारियों ने आने वाले हफ्तों में देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। छोटे और मछोले कारोबारियों को डर है कि वॉलमार्ट की भारत में एंट्री से उनकी कमाई कम हो जाएगी। अमेरिका की यह रिटेल कंपनी कंज्यूमर्स को कम कीमत पर सामान देकर बिजनेस मार्जिन को बेहद कम कर देती है। 

Supreet Kaur

Advertising