Volvo की v90 क्रॉस कंट्री हुई लांच, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स?

Wednesday, Jul 12, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः स्‍वीडन की कार कंपनी वॉल्‍वो ने आज वोल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री भारत में लांच कर दि‍या है। कंपनी ने इसकी कीमत 60 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) रखी है। वी90 क्रॉस कंट्री को 5वें जेनरेशन बोर्ग वार्नर ए.डब्ल्यू.डी. सि‍स्‍टम के साथ पेश कि‍या गया है। नई वोल्‍वो वी90 सीसी में 7 बॉडी कलर ऑप्‍शन है।

इंजन
वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री में 2.0 डीजल इंजन है। कार की मैक्‍सि‍मम पावर 253 बी.एच.पी. है। वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री की लंबाई 4938 mm, चौड़ाई 2019 mm, ऊंचाई 1542 mm, व्‍हीलबेस 2941 mm और ग्राउंड क्‍लीयरेंस 210 mm है।

कार के फीचर्स   
वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री में कई फीचर्स जैसे हि‍ल डि‍सेंट कंट्रोल, इलेक्‍टि‍क पावर कंट्रोल, एयर सस्‍पेंशन के साथ एक्‍टि‍व चैसी और 4 ड्राइविंग मोड है। नई वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री में 4 ड्राइविंग मोड- ईको, कम्‍फर्ट, डायनमि‍क और ऑफ रोड है। कार में 20 इंच, 10 स्‍पोक अलॉय व्‍हील्‍स, एल.ई.डी. हैडलैम्‍प और टेललैम्‍प (ऑटोमैटि‍क बेंडिंग के साथ) और 19 स्‍पीकर का Bowers and Wilkins साउंड सि‍स्‍टम है। साथ ही कार में 9.0 इंच टचस्‍क्रीन इंफोसि‍स्‍टम डि‍स्‍प्‍ले, 12.0 इंच ड्राइवर डि‍स्‍प्‍ले और इलेक्‍ट्रि‍कली एडजस्‍टेबल मसाज फंक्‍शन के साथ वेंटि‍लेटि‍ड फ्रंट सीट्स हैं।

Advertising