अप्रैल से लागू होंगी इस कार कंपनी की बढ़ी हुई कीमतें

Saturday, Mar 25, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः अगले महीने से कारें खरदीना महंगा हो जाएगा। वॉल्वो ऑटो इंडिया ने वाहनों की कीमतें अप्रैल से ढाई प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में बेचे जाने वाले उसके सभी मॉडलों की लागत में बढ़ौत्तरी हुई है जिस वजह से इनकी कीमत बढ़ाई जाएगी।

कंपनी भारत में लक्जरी और एसयूवी वाहन बेचती है जिनकी कीमत 25.49 लाख रुपए से 1.25 करोड़ रुपए के बीच है। कंपनी ने कहा कि वह अपने सभी मॉडलों की कीमतों की समीक्षा करेगी और इनकी शोरूम कीमतों में ढाई प्रतिशत तक बढ़ौत्तरी हो सकती है। नई कीमतें अप्रैल 2017 से लागू होंगी।

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम
इससे पहले होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में 10,000 रुपए तक और बीएमडब्ल्यू ने दो प्रतिशत तक की बढ़ौत्तरी करने की घोषणा की थी।

Advertising