वोडाफोन आइडिया को ‘प्रायोरिटी प्लान’ पर 4 सितबंर तक देना होगा जवाब: TRAI

Tuesday, Sep 01, 2020 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ‘प्रायोरिटी प्लान’ को लेकर थमाए ‘कारण बताओ नोटिस’ पर जवाब देने के लिए वोडाफोन आइडिया को चार सितंबर तक का समय और दे दिया है। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

ट्राई ने पिछले हफ्ते दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को उसके ‘प्रायोरिटी प्लान’ में पारदर्शिता की कमी और उसके ‘भ्रामक’ होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस पर कंपनी को 31 अगस्त तक अपना जवाब देना था। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि कंपनी ने इस मामले में ट्राई से थोड़ी और मोहलत मांग थी जिसके जवाब में उसे चार सितंबर तक का विस्तार मिला है।

कंपनी ने एक निश्चित राशि का मोबाइल प्लान लेने वालों को 4जी की तेज स्पीड और नेटवर्क पर वरीयता देने की पेशकश की है। कंपनी के इस ‘रेड एक्स’ प्लान को लेकर ट्राई ने आपत्ति जतायी है।इस बारे में वोडाफोन आइडिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी है।

 

 

rajesh kumar

Advertising