वोडाफोन आइडिया को प्रवर्तक समूह से 2,000 करोड़ रुपए के समर्थन का भरोसा मिला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को प्रवर्तक समूह की एक इकाई से 2,000 करोड़ रुपए तक के वित्तीय समर्थन का भरोसा मिला है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2023 तक उसका कुल कर्ज 2.11 लाख करोड़ रुपए था।
वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘प्रवर्तक समूह की एक इकाई ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी को अपने आसन्न भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी धन की जरूरत होने पर वह 2,000 करोड़ रुपए तक की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वित्तीय सहायता देगी।'' वोडाफोन आइडिया का एकीकृत शुद्ध घाटा 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 7,840 करोड़ रुपए हो गया है।