वोडाफोन-आइडिया ने IT आउटसोर्सिंग के लिए IBM से 5 साल की डील की

Saturday, May 04, 2019 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन-आइडिया ने आईबीएम से 5 साल की आईटी आउटसोर्सिंग डील की है। कंपनी ने इसकी वैल्यू नहीं बताई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 70 करोड़ डॉलर (4830 करोड़ रुपए) में यह डील हुई है। वोडाफोन-आइडिया का कहना है कि इस डील से आईटी संबंधी खर्च घटाने में मदद मिलेगी। 

आईबीएम से डील के जरिए वोडाफोन-आइडिया को हाईब्रिड क्लाउड बेस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म मिलेगा। इससे बिजनेस को प्रभावी और आसान बनाने में मदद मिलेगी। वोडाफोन-आइडिया के 38.7 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। कंपनी का कहना है कि नए डिजिटल प्लेटफॉर्म से डेटा की खपत बढ़ने का दबाव कम होगा। इससे ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं देना भी संभव हो पाएगा।

एनालिस्ट्स का कहना है कि वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने और भविष्य के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर बड़ा निवेश कर रही हैं। 2025 तक देश में मोबाइल डेटा यूज 5 गुना होकर 13 एक्साबाइट प्रति महीने पहुंच जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising