वोडाफोन लाया 3 नए प्लान, जानिए क्या है इनमें खास

Thursday, Nov 09, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार क्षेत्र में जारी डेटा युद्ध में रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन भी उतर आई है। कंपनी ने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए तीन नए आकर्षक प्लान की शुरुआत की है। ये तीन नए प्लान रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर हैं।

-रेड ट्रैवलर
रेड ट्रैवलर के तहत उपभोक्ताओं को देशभर में रोमिंग और कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें 499 रुपए वाले प्लान में 20 जीबी इंटरनेट डेटा, 699 रुपए के प्लान में 35 जीबी डेटा और 9 रुपए के प्लान में 50 जीबी डेटा दिया जाएगा। किसी महीने में इस्तेमाल से बच गया डेटा अगले महीने के डेटा में जुड़ जाएगा इसके अलावा प्रति माह 100 एस.एम.एस. भी नि:शुल्क करने की सुविधा दी जाएगी।

-रेड इंटरनेशनल
रेड इंटरनेशनल के तहत उपभोक्ताओं को अमेरिका, कनाडा, चीन, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए नि:शुल्क आई.एस.डी. मिनट्स का लाभ मिलेगा। इसमें 1299 रुपए के प्लान में 100 आई.एस.डी. मिनट और 75 जीबी डेटा, 1699 रुपए के प्लान में 100 आई.एस.डी. मिनट और 100 जीबी डेटा तथा 1999 रुपए के प्लान में 200 आई.एस.डी. मिनट और 125 जीबी डेटा दिया जाएगा।

-रेड सिग्नेचर
2999 रुपए के रेड सिग्नेचर प्लान के तहत 200 आई.एस.डी. मिनट और 200 जीबी डेटा उपलब्ध होंगे। किसी भी प्लान में रेड टुगेदर विकल्प चुनकर किसी मित्र या परिजन को जोडऩे से बिल पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी।

कंपनी ने कहा कि ये प्लान आठ नवंबर से उपलब्ध होंगे। ये प्लान फिलहाल आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश दूरसंचार र्सिकलों में उपलब्ध नहीं होंगे।  

Punjab Kesari

Advertising