Voda-Idea के राइट इश्यू को 1.07 गुना अभिदान मिला : सूत्र

Thursday, Apr 25, 2019 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया के 25,000 करोड़ रुपए के राइट इश्यू को 1.07 गुना अभिदान मिला है। राइट इश्यू प्रक्रिया में शामिल एक मर्चेंट बैंकर के पास मौजूद आंकड़ों से यह जानकारी हुई। राइट इश्यू के जरिए 12.50 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 2,000 करोड़ नए शेयरों की पेशकश की गई थी। यह पेशकश 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खुली थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक , राइट इश्यू को 1,109 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

राइट इश्यू प्रक्रिया में शामिल एक बैंकर ने बताया कि बीती रात राइट इश्यू के रजिस्ट्रार के पास उपलब्ध के आंकड़ों के मुताबिक वोडा आइडिया राइट इश्यू को 1.07 प्रतिशत का अभिदान मिला है। यह ऊपर जा सकता है। रजिस्ट्रार द्वारा अंतिम आंकड़े गुरुवार को जारी होने की उम्मीद है। बैंकर ने कहा कि शेयर बाजारों द्वारा प्रकाशित आंकड़ों में अभिदान शामिल नहीं है। यह आंकड़ा सीधे रजिस्ट्रार के पास जाता है।

Seema Sharma

Advertising