विस्तारा का सिंगापुर एयरलाइंस के साथ अंतरराष्ट्रीय कोड शेयर

Monday, Aug 05, 2019 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने सिंगापुर एयरलाइन और उसकी क्षेत्रीय इकाई सिल्क एयर के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कोड शेयर समझौता किया है। विस्तारा का सिंगापुर एयरलाइन और सिल्क एयर के साथ घरेलू मार्गों के लिए कोड शेयर पहले से ही प्रभावी है। उसकी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से सिंगापुर के बीच 06 अगस्त से शुरू हो रही है। 

मुंबई से सिंगापुर के लिए वह 07 अगस्त से उड़ान शुरू कर रही है। उसने सिंगापुर एयरलाइन के साथ कोडशेयर का विस्तार करते हुए उसे अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सिंगापुर एयरलाइन और सिल्क एयर का कोड ‘एसक्यू' इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। साथ ही सिल्क एयर और सिंगापुर एयरलाइन के कोड विस्तारा की नौ और शहरों की उड़ानों पर भी उपयोग किये जा सकेंगे। बदले में सिंगापुर एयरलाइन और सिल्क एयर की सिंगापुर से भारत के आठ शहरों को आने वाली उड़ानों पर विस्तारा उसका कोड ‘यूके' इस्तेमाल कर सकेगी। सिंगापुर एयरलाइन और सिल्क एयर के नेटवकर् में 40 गंतव्यों पर विस्तारा अपना कोड रख सकेगी। 
 

jyoti choudhary

Advertising