कोरोना की मार! विस्तारा ने 1200 कर्मचारियों को बिना सैलरी छुट्टी पर भेजा

Wednesday, Apr 15, 2020 - 04:51 PM (IST)

नयी दिल्ली: विमानन कंपनी विस्तारा के सीईओ लेस्ली थंग ने बुधवार को कहा कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बिना वेतन के तीन दिनों के अनिवार्य अवकाश पर भेजा जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के बीच विमान कंपनी ने नकदी प्रवाह को कायम रखने के लिए ऐसा कदम उठाया है।

विमान कंपनी ने 27 मार्च को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को एक अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच तीन दिनों के लिए बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा था । बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर भेजे जाने से वरिष्ठ श्रेणी के करीब 1200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। विमान कंपनी के चालक दल के सदस्यों और ग्राउंड हैंडलिंग सेवा जैसे विभाग के बाकी 2800 कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे ।

थंग ने कर्मचारियों को एक ई-मेल में कहा है, ‘सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन बढ़ाने के मद्देनजर हमने तीन मई 2020 तक अपने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को स्थगित कर दिया है। इससे हमारे सामने नकदी प्रवाह पर भी महत्वपूर्ण असर पड़ेगा क्योंकि इस अवधि में कोई आय नहीं होगी।'


 

rajesh kumar

Advertising