वाराणसी के लिए विस्तारा की उड़ान कल से

Tuesday, Oct 20, 2015 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम टाटा एसआईए की विमान सेवा विस्तारा बुधवार से वाराणसी के लिए उड़ान शुरू करेगी। दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली रूट पर उड़ान के साथ ही विस्तारा का विस्तार देश के 12 शहरों तक हो जाएगा। फिलहाल रोजाना एक उड़ान दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली की होगी। 

कंपनी ने बताया कि धार्मिक नगरी वाराणसी उत्तर भारत में दिल्ली और लखनऊ के बाद उसके गंतव्य में शामिल होने वाला तीसरा शहर है। बुधवार दोपहर बाद 12.50 बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए विस्तारा की पहली उड़ान होगी और विमान वाराणसी में 2.15 बजे उतरेगा। किराया 3985 रुपए से 10642 रुपए रखा गया है। शनिवार और रविवार को न्यूनतम किराया 4290 रुपए होगा। 

कंपनी ने बताया कि वह लगातार अपनी उड़ानों की 90 प्रतिशत सीटें भरने में कामयाब रही है और अब तक 5 लाख से ज्यादा यात्री उसकी सेवा का लाभ ले चुके हैं। उसका दावा है कि वह तेजी से भारतीय हवाई सेवा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और वाराणसी के शामिल होने से उसके गंतव्यों की विविधता बढ़ गई है।

Advertising