गांवों में मिलेगा फ्री डाटा, बजट में हो सकता है एेलान

Tuesday, Jan 17, 2017 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल ट्रांजैक्शन और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार देश भर में फ्री वाई-फाई देने का ऐलान कर सकती है। जानकारी के मुताबिक बजट में इस बात का एेलान हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिजिटल भारत बनाने के लिए इस बजट में गांवों को 100 एमबी तक फ्री डाटा का एेलान किया जा सकता है।

ट्राई ने भी की थी फ्री डाटा की सिफारिश
फ्री डाटा पर आने वाले खर्च की भरपाई यूएसओएफ यानि यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड से की जाएगी। इस पर सालाना 4,000 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। बता दें कि ट्राई ने भी फ्री डाटा की सिफारिश की थी। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय एेलान को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इससे गांवों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा।
 

Advertising