विजया बैंक का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 207 करोड़ रुपए

Monday, May 07, 2018 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का मार्च, 2017-18 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 1.6 प्रतिशत बढ़कर 207.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 203.99 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,728.22 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,504.73 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान बढ़कर 552.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 344.56 करोड़ रुपए था। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का शुद्ध लाभ हालांकि कुछ घटकर 727.02 करोड़ रुपए पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 750.48 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय मामूली बढ़कर 14,190.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,030.72 करोड़ रुपए थी। मार्च, 2018 के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 6.34 प्रतिशत पर आ गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 6.59 प्रतिशत थीं। मूल्य के हिसाब से इस अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 7,526.09 करोड़ रुपए था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 6,381.78 करोड़ रुपए था। 
 

Punjab Kesari

Advertising